लखीमपुर कांड पर PM मोदी की 'चुप्पी' पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, कहा- सहानुभूति का एक शब्द तो बोलें

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की "चुप्पी " को लेकर शुक्रवार को सवाल किया और कहा कि उन्हें कम से कम “सहानुभूति का एक शब्द” तो बोलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, "लखीमपुर खीरी की भयावह घटना। मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए।" कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, "अगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं।" 
PunjabKesari
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static