''पैर भी कट सकता था...'', चलती ट्रेन से कूदी Bollywood की ये फेमस एक्ट्रेस, अब इस हाल में हसीना; वजह कर देगी हैरान, हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- बातें भूलने लगी....

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:12 PM (IST)

UP desk : 'रागिनी MMS रिटर्न्स' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी। करिश्मा ने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जाते समय वे चलती ट्रेन से कूद गईं, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं। हालांकि करिश्मा को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर रिकवर हो रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है। 

ट्रेन से कूदने की घटना से सदमे में हैं एक्ट्रेस 
दरअसल, एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान करिश्मा शर्मा ने कहा, "मुझे कई चोटें आई हैं, और मेरी याददाश्त भी बहुत कमज़ोर हो गई है। मुझे फिजिकली काफी दर्द हो रहा है, लेकिन फ़िलहाल मैं घर पर हूं। मेरी मां मुझे ठीक होने में मदद करने के लिए मुंबई आई हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं जल्द ही किसी रेलवे स्टेशन के आस-पास जा पाऊंगी या उससे ट्रैवल कर पाऊंगी। इस पूरी घटना ने मुझे बहुत सदमा पहुंचाया है और फ़िलहाल मैं डरी हुई हूं।" 

'सिर भारी लग रहा, अभी भी बहुत दर्द है'
अपनी सेहत का अपडेट देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मेरा सिर भारी लग रहा है। अभी भी बहुत दर्द है। डॉक्टरों ने मुझे छुट्टी दे दी है, क्योंकि मेरे एमआरआई में कोई इंटरनल इंजरी नहीं दिखी है, लेकिन उन्होंने मुझे अलर्ट और सावधान रहने की सलाह दी है। अगर एक-दो दिन बाद दर्द हुआ, तो मुझे तुरंत अस्पताल जाना होगा क्योंकि अंदरूनी चोटों का पता चलने में कुछ समय लगता है।"

साड़ी पहन.. कर रही थीं यात्रा
इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर वे ट्रेन से क्यों कूदी थीं। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "कल, मैं एक शूटिंग के लिए चर्चगेट जा रही थी और मैंने साड़ी पहनकर लोकल ट्रेन से जाने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, उसकी रफ्तार बढ़ने लगी। मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पाए। डर के मारे मैं चलती ट्रेन से ही कूद गई और पीठ के बल गिरी। इससे मेरे सिर में काफी चोट आई।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static