''सर काटने पर इनाम की घोषणा, अब जेल की सजा!'' सपा नेता पर बयान देकर फंसा करणी सेना का कार्यकर्ता

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 07:19 AM (IST)

Aligarh News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर इनाम रखने की घोषणा करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। करणी सेना के इसी कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ भी इस तरह आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता मोहन चौहान के आपत्तिजनक बयान के बाद शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए शुक्रवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सपा नेता पर इनाम घोषित करने के आरोप में करणी सेना का कार्यकर्ता गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने शुक्रवार रात बताया कि चौहान के खिलाफ मामला सपा की जिला इकाई की अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर द्वारा बुधवार को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि चौहान के खिलाफ पहले से ही 6 से अधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि मोहन चौहान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की हत्या करने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मोहन चौहान ने 16वीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा पर सुमन की विवादास्पद टिप्पणी के बाद इनाम की घोषणा की।

मार्च के आखिरी हफ्ते से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो
बताया जा रहा है कि एक वीडियो में चौहान को कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि सुमन को अपनी टिप्पणियों की कीमत चुकानी पड़ेगी। मार्च के आखिरी हफ्ते से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मौका मिला तो वह खुद इस कृत्य को अंजाम देंगे। सपा महिला सभा की प्रमुख (अलीगढ़) आरती सिंह ने इस संबंध में 29 मार्च को गांधी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, बुधवार को शिकायत को जवां थाने में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static