करवा चौथ व्रत 2025: विदेश में हैं पति? जानिए व्रत खोलने का सही तरीका, ऐसे करें पूजा
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:24 PM (IST)

Karwa Chauth Vrat 2025: करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए दिनभर बिना कुछ खाए-पिए उपवास रखती हैं। वे 16 श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजती है और शाम को करवा माता की पूजा करती हैं। रात को चंद्रमा के दर्शन के बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं।
क्या करें जब पति विदेश में हों?
इस साल करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा। यह व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है।
आजकल कई बार काम के कारण पति विदेश में होते हैं और करवा चौथ पर साथ नहीं रह पाते। लेकिन अब डिजिटल जमाने में दूर रहकर भी यह व्रत साथ निभाया जा सकता है।
पति विदेश में है तो ऐसे खोलें व्रत
दिनभर पूरे नियमों से व्रत रखें और 16 श्रृंगार करें। शाम को विधिपूर्वक करवा माता की पूजा करें। चांद निकलने से पहले पति से वीडियो कॉल पर जुड़ जाएं। चंद्रमा को अर्घ्य दें, फिर वीडियो कॉल पर पति का चेहरा देखकर पानी पीकर व्रत खोलें। वहीं, चंद्र दर्शन के बाद पति की तस्वीर देखकर भी व्रत खोला जा सकता है। व्रत खोलते समय मन में श्रद्धा और प्रेम होना सबसे जरूरी है।