करवाचौथ: मेहंदी लगाने वालों की होगी कोरोना जांच, लिए जाएंगे एंटीजेंन और RTPCR के नमूने
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 10:45 AM (IST)

लखनऊः महिलाओं के विशेष व्रत-पर्व में से एक होता है करवाचौथ। वहीं कोरोना संकट के बीच बुधवार चौथ त्यौहार भी आ गया है। ऐसे में महिलाओं को संक्रमण से बचाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। जहां मेंहदी लगाने वालों की कोरोना जांच कराई जाएगी। मंगलवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से नमूने लिए जाएंगे।
बता दें कि बुधवार को करवा चौथ है। इस दिन काफी महिलाएं बाजार में मेंहदी लगवाने आती हैं। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेंहदी लगाने वालों की जांच कराई जाएगी। सुबह एंटीजेंन और आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने एकत्र किए जाएंगे। एंटीजेन जांच रिपोर्ट तुरंत मेंहदी लगाने वालों को मुहैया करा दी जाएगी।