Kaushambi News: हाईटेंशन लाइन से DJ में उतरा करंट, सगे भाइयों समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 12:51 PM (IST)

Kaushambi News: कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान करंट की चपेट में आने से 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव में रहने वाले पिंटू नामक व्यक्ति की बारात शनिवार को कोखराज इलाके में आई थी। उन्होंने बताया कि विवाह स्थल पर डीजे के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सतीश (18) और दो सगे भाइयों रवि (20) एवं राजेश (18) के रूप में की गई है। विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

भारी बारिश में ईंट भट्ठे पर हुई दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शनिवार को हुई भारी बरसात में एक ईंट भट्ठे के चेम्बर की दीवार ढहने से 4 मजदूर मलबे में दब गए जिससे 2 मजदूरों की मौत हो गई।  पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के चककाजीपुर स्थित एक ईंट भट्ठे में चार मजदूर जला हुआ कोयला बीन रहे थे अचानक जोरदार बारिश हुई और बिजली चमकी। इसी बीच भट्ठे की चेम्बर की दीवार ढह गई जिसमें चार मजदूर मलबे में दब गए । इस दुर्घटना में 60 वर्षीय मुन्नी लाल, मुन्नी लाल की पत्नी 58 वर्षीय राजकुमारी निवासी चक काजीपुर की मृत्यु हो गयी जबकि इसी गांव के निवासी जगरानी (58) और मालती देवी (57) जिला अस्पताल में भर्ती हैं ,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static