तेज रफ्तार बनी काल! पार्टी से लौट रहे दंपति की बाइक आम के पेड़ से टकराई—पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 02:02 PM (IST)
Kaushambi News: कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तेज रफ्तार बाइक हुई अनियंत्रित
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी महेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के पास मनौरी–भरवारी मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार प्रयागराज निवासी अजय (25) और उनकी पत्नी राधा देवी (23) की मौके पर ही मौत हो गई।
पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
अधिकारी ने बताया कि दंपति चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में एक पार्टी में शामिल होने आए थे। पार्टी के बाद अजय अपनी पत्नी राधा देवी को जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितवापुर गांव स्थित उसके मायके छोड़ने जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

