राजा आनंद सिंह के निधन पर शोकाकुल परिवार से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की मुलाकात, चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:40 PM (IST)

गोंडा (ओम चन्द शर्मा): आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के घर पहुंचे और राजा आनंद सिंह के निधन पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कर चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि.... 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 2017 दोहराएगी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ।
सपा गुंडा,अपराधियों, माफियाओं की संरक्षक है
सपा बसपा कांग्रेस यह तीनों एक साथ मिलकर लड़े चाहे अलग-अलग लड़े इनका हश्र वही होगा जो 2017 के विधानसभा चुनाव में हुआ था अखिलेश यादव का जो फर्जी पीडीए (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) है जिसमें वह स्वयं चेयरमैन है और उनके परिवार के लोग अलग-अलग डायरेक्टर हैं गुंडों ,अपराधियों, माफियाओं के संरक्षक है तो उनका राजनीतिक दृष्टि से कोई भविष्य नहीं है।
अधिकारी गड़बड़ करेगा तो कार्रवाई होगी
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नंद गोपाल नंदी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि.... जो अधिकारी गड़बड़ करेगा कोई शिकायत मुख्यमंत्री से मंत्री जी ने किया है और वह आप सब तक कैसे पहुंचा मुझे मालूम नहीं है लेकिन जो शिकायत होती है उसकी जांच होती है जो दोषी होता है उसके खिलाफ कार्रवाई पहले भी हुई है और आगे भी होगी।
अखिलेश यादव अहंकारी स्वभाव के हैं
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव निशान चाहते हुए कहा कि....अखिलेश यादव को मुझे बड़ा डर लगा करता है उनको लगा करता है कि ओबीसी के नाम पर मैं तो उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ जनता का सेवक हूं उप मुख्यमंत्री के रूप में लगातार 8 वर्ष पूरा करके 9वां वर्ष चल रहा है वो फर्जी पीडीए की बात तो करते हैं लेकिन पिछले वर्ग का कोई नेता उनका बर्दाश्त नहीं होता है अखिलेश यादव अहंकारी स्वभाव के हैं।
राहुल गांधी विरासत की सियासत करते हैं
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि....राहुल गांधी जी को सत्ता वियोग इतना है उनको एक रोग लगा हुआ है कोई भी मामले में ऐसी बात वो बोल देते हैं जिस बात को नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें नहीं बोलना चाहिए लेकिन ये सब विरासत की सियासत करते हैं इसलिए इनकी यह सब स्थित है।