केशव मौर्य ने साधा अखिलेश पर निशाना, कहा- 25 वर्षों तक देश-प्रदेश में बनी रहेगी भाजपा की सरकार, साइकिल पंचर ही रहेगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 09:03 PM (IST)

मऊः  जनपद भ्रमण व समीक्षा बैठक के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव द्वारा केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार की जा रही दौड़ भाग के बयान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत आराम करते हैं। इसीलिए भाजपा ने भी मूड बना लिया है अभी उन्हें लंबे समय तक आराम दिया जाएगा। आगामी 25 वर्षों तक देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी रहेगी। साइकिल पंचर ही रहेगी। ऐसे में अखिलेश यादव को लंबे समय तक आराम का मौका मिल सकेगा।

अंसारी परिवार को कोई भी सदस्य नहीं बनेगा एनडीए परिवार का हिस्सा
पत्रकारों द्वारा विधायक अब्बास अंसारी के सवाल पर उन्होंने नकारते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अब्बास अंसारी या उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति एनडीए का हिस्सा नहीं बनेगा।

PunjabKesari

ज्ञानवापी मामले पर बोलने से किया इनकार
ज्ञानवापी विवादित स्थल पर की जा रही सर्वे के सवाल पर मौर्य ने कहा कि यह कोर्ट का मामला है अत: कोर्ट के मामले में कोई बयान नहीं दिया जा सकता है।

PunjabKesari

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को हाईकोर्ट ने दी अनुमति
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ दाखिल अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। सर्वेक्षण का आदेश पारित करते हुए कहा कि एएसआई के इस आश्वासन पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि ढांचा क्षतिग्रस्त नहीं होगा।अदालत ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि न्याय के लिए यह सर्वे जरूरी है। कुछ शर्तों के साथ इसे लागू करने की जरूरत है। सर्वे करिए, लेकिन बिना खुदाई किए। अंजुमन इंतेज़ामिया कमेटी ने वाराणसी की जिला अदालत के 21 जुलाई के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static