Keshav Prasad Maurya बोले- देश में फिर बनेगी BJP सरकार, यूपी की जनता देगी सभी सीटों का आशीर्वाद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 07:43 PM (IST)

Keshav Prasad Maurya: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महराजगंज के फरेंदा तहसील अंतर्गत कोल्हूई में विशाल जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की विगत 9 वर्षों में सरकार के द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच रख लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का आशीर्वाद इस बार जनता देगी। साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमारी सरकार हर घर नल योजना के तहत सभी के घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। अपने 40 मिनट के संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
PunjabKesari
बता दें कि वंदे मातरम और जय श्री राम के उद्घोषणा के साथ उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को सबसे आगे खड़े करने का काम किया है। बड़े-बड़े गुंडे और अपराधी जो जमीनों और मकानों पर कब्जा किया करते थे आज उन पर सरकार ने नकेल कस दी है। सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार में दलाल योजनाओं में कमीशन लिया करते थे अब जनता के हक और अधिकार का सीधा लाभ उन तक पहुंचता है।
PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार में भारत के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन निर्माण का काम किया। देश के 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसके अलावा 95 दूसरे देशों में भी वैक्सीन भेजी गई। अगर आप कमल का फूल नहीं खिलाते तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते और गरीबों के जीवन में कभी उजाला नहीं आता। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा के चुनाव नजदीक हैं और विरोधी महागठबंधन की तैयारी कर रहा है लेकिन जनता फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार को जिताने का काम करेगी। हम 2024 के चुनाव में लोकसभा की सभी सीटें जीतेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static