Keshav Prasad का अखिलेश पर तंज- सपा डूबता हुआ जहाज, कोई भी शिक्षक इसकी नहीं करेगा सवारी

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 11:41 PM (IST)

जालौन, Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जनपद जालौन में प्रयागराज झांसी शिक्षक खंड एमएलसी प्रत्याशी डॉ़ बाबूलाल तिवारी के जन समर्थन में शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी सीटों पर जीत का दावा किया। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए उसे डूबता हुआ जहाज बताया जिसकी सवारी कोई भी शिक्षक नहीं करेगा।       
PunjabKesari
मुलायम सिंह को पदम भूषण देने की मांग करने वाले मनोरोगी
डॉ़ तिवारी के समर्थन में आये उपमुख्यमंत्री ने उरई में पत्रकारों से बात करते हुए जहां एक ओर शिक्षकों से भाजपा प्रत्याशी को मत देने की अपील की, साथ ही कहा कि सपा शिक्षक तथा स्नातक एमएलसी की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक सपा प्रत्याशी को वोट नहीं करेगा क्योंकि गुंडा गर्दी, दंगा कराने वाली, जमीन पर कब्जा करने वाली पार्टी से शिक्षित लोग दूर रहना चाहते हैं, वहीं सपा डूबता हुआ जहाज है। सपा और अखिलेश ने 2022 में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी हार हुई। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा खत्म हो जाएगी और भाजपा 80 की 80 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी। वहीं जब उनसे पूछा कि मुलायम सिंह यादव को पदम भूषण दिए जाने तथा सपा द्वारा भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है, जिस पर उन्होंने कहा कि सपा के नादान किस्म के लोग हैं, जो मुलायम को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं, जो लोग यह मांग उठा रहे हैं वह मनोरोगी हो चुके हैं।      
PunjabKesari
भाजपा सभी के साथ समान व्यवहार करती है
उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल राम भक्त बाबू कल्याण सिंह को पदम भूषण दिया गया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे उसी श्रेणी में पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को पदम भूषण दिया गया। यह भाजपा की ही देन है कि विपक्षियों को भी चाहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रहे हो उन्हें भारत रत्न दिया है। भाजपा सभी के साथ समान व्यवहार करती है, समाजवादी पार्टी के लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन स्वागत की जगह सवाल उठाती है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को उन्होंने मानसिक विक्षिप्त कह दिया है। जब उनसे सवाल किया गया कि अखिलेश लगातार 100 विधायक लाकर मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं, तो उन्होंने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के 90 प्रतिशत विधायक भाजपा में आना चाहते है, मगर भाजपा में उनके लिए वैकेंसी नहीं है, हम उनको ले नहीं रहे हैं, भाजपा उनको शामिल नहीं करेगी।

विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता मोदी है: Keshav
वहीं अखिलेश को सत्ता न मिलने के कारण बेचैनी बढ़ती जा रही है, अखिलेश के गुंडे, माफियाओं के खिलाफ कानून कारर्वाई कर रहे हैं, इस कारर्वाई से अखिलेश घबरा रहे है, इसीलिए अखिलेश लगातार केशव चालीसा, मोदी चालीसा और योगी चालीसा पढ़ रहे हैं। योगी यूपी के मुख्यमंत्री हैं और हमेशा मुख्यमंत्री रहेंगे, अखिलेश अपने ख्याली पुलाव पकाने में लगे हैं और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि उनकी यात्रा से किसी प्रकार का भाजपा को फर्क नहीं पड़ेगा, 2024 में मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनेगी। विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता मोदी है, उनके नेतृत्व में भारत विश्व में मजबूत बन रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static