Ballia News: नाबालिग किशोरी को अगवा कर सवा 2 महीने तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 01:20 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र की एक नाबालिग को कथित रूप से अगवा कर हरियाणा ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने तकरीबन सवा 2 माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी को 17 जून की शाम फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव के अखिलेश कुमार यादव और रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के उमेश राम ने अगवा कर लिया था। घटना के समय किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी तभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर उसे मोटरसाइकिल पर लेकर चले गए।

PunjabKesari

पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर अखिलेश कुमार यादव और उमेश राम के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 363 व 366 (अपहरण) के तहत 20 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सीओ ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी अखिलेश यादव (20) को कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें...
- मधुमिता हत्याकांड: निधि शुक्ला को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर नहीं लगाई रोक


उन्होंने बताया कि किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि अखिलेश यादव उसे अगवा कर हरियाणा ले गया। जहां तकरीबन सवा 2 माह तक उससे दुष्कर्म किया। कुरैशी ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म धारा और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं भी लगाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static