उधार के रुपए वापस मांगने गए युवक की हत्या कर लहूलुहान शव दुकान में छुपाया, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 10:54 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजनौर (Bijnor) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चांदपुर क्षेत्र (Chandpur Sector) में उधार के रूपए वापस मांगने गए एक युवक (Youth) की हत्या (Murder) करके उसका शव (Dead Body) दुकान (Shop) में बंद कर दिया गया। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है।

यह भी पढ़ें- UP: वी‍डियो कॉल पर घूस मांगने के आरोप में फंसे चर्चित IPS अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का तबादला

PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बृहस्पतिवार को बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के गोकुलनगर मोहल्ले के अंकित सैनी ने सिलारा रोड पर दुकान चलाने वाले मुकेश ठाकुर नामक व्यक्ति को कुछ रूपए उधार दिए थे और बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि अंकित मुकेश की दुकान पर गया था मगर वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर रात लगभग 11 बजे मुकेश को हिरासत में लेकर उसकी दुकान खुलवायी तो अंदर अंकित का खून से लथपथ शव पाया गया।

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: रमजान के दौरान मस्जिद के ‘वजूखाने’ में सील लगे रहने को लेकर SC में याचिका दायर

PunjabKesari
पुलिस के अनुसार मुकेश ने कुबूल किया है कि उसने अंकित को दुकान पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव दुकान में डाल दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static