सूर्य ग्रहण 2020: जानें देश के किस शहर में कब होगा स्पर्श व मोक्ष

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 12:01 PM (IST)

दिल्ली\लखनऊः साल का पहला  सूर्य ग्रहण आज 21 जून रविवार को लग गया है। यह पूर्ण सूर्यग्रहण है लिहाजा इसका खगोलीय के साथ ही धार्मिक महत्व भी बहुत है। ध्यान देनें की बात यह है कि देश के सभी हिस्सों में ग्रहण भले ही आज लग रहा है। मगर तमाम शहरों में इसका समय अलग-अलग रहेगा।
PunjabKesari
बता दें कि पंजाब के अमृतसर में 10:19 पर स्पर्श तो 13:42 पर मोक्ष होगा। वहीं जम्मू में 10: 21 पर स्पर्श तो 13: 42 पर मोक्ष होगा। वहीं उत्तर प्रदेश के धर्मनगरी वाराणसी में 10:30 पर लगेगा तो मोक्ष 14:05 पर होगा। प्रयागराज में यह समय 10:27  व 14:02 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static