कुंभ कोई सैफई महोत्सव नहीं, जो मनमर्जी से बढ़ा लें… पर्यटन मंत्री का अखिलेश पर पलटवार, व्यवस्था पर सवाल उठाने पर दिया जवाब

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:07 AM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने रविवार को फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। केंद्रीय बजट की परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ की अच्छाइयों के बीच भी केवल कमियां ही देखते हैं।

महाकुंभ का आयोजन विज्ञान और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार निर्धारित होता है
मंत्री ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ का आयोजन विज्ञान और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार निर्धारित होता है। उन्होंने कहा कि यह कोई सैफई महोत्सव नहीं है, जिसे मनमर्जी से बढ़ाया जा सके। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ अंतिम स्नान होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बसें चला रही है, जो उन्हें सुरक्षित स्नान कराकर वापस ला रही हैं। जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर कोरोना वैक्सीन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने चुपके से वैक्सीन लगवाई और फिर लोगों को भ्रमित किया कि यह भाजपा की वैक्सीन है। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की महानता है कि लोग कुंभ स्नान के लिए आतुर हैं।

भारतीयों के अपमान के लिए भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति की है
कबीर के दोहे का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि आलोचना स्वीकार है, लेकिन हर अच्छी चीज में कमियां खोजना उचित नहीं। कुंभ में हुई मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुंभ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है और इसकी तुलना दुर्घटनाओं से नहीं की जा सकती। जो व्यक्ति सनातन परंपरा को नहीं मानते हैं वह कुंभ की महानता को क्या मानेंगे। अमेरिका सरकार द्वारा भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर भारत छोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीयों के इस अपमान के लिए भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, प्रवक्ता अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static