कुशीनगर: महापरिनिर्वाण स्थली पहुंचे PM मोदी, भगवान बुद्ध के किए दर्शन
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 06:06 PM (IST)

कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के नेपाल स्थित जन्मस्थान लुंबनी से भारत में बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर वापस पहुंच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा शाम को लगभग पांच बजे लुंबनी से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने उनकी अगवानी की। हवाईअड्डे से मोदी सड़क मार्ग से भगवान बुद्ध के मुख्य महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचे। स्तूप पर उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर उन्हें चीवर समर्पित किया और बौद्ध भिक्षुओं को संघदान किया।
इसके बाद पीएम मोदी करीब 3 घंटे तक लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रुकेंगे। पीएम मोदी सीएम आवास पर डिनर के माध्यम से योगी सरकार की राह और सुगम बनाने का संदेश देंगे। साथ ही मंत्रियों को सुशासन का मन्त्र भी देंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दिल्ली से कुशीनगर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नेपाल स्थित लुंबनी के लिये हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हुये थे। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लंबुनी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर वह कुशीनगर लौटे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा