लखीमपुर खीरीः टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर धरने पर बैठे किसान

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:18 AM (IST)

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकरगुरूवार को तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया।

तिकुनिया में पिछले सात आंदोलनरत किसानों को टेनी के पुत्र की कार से कुचले जाने की घटना के बाद से किसान संगठन आंदोलन करते रहते हैं। लखीमपुर स्थित कृषि मण्डी समिति में किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन पंजाब, हरियाणा व राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से किसानों का जुटना शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में किसान यहां एकत्र हो गए हैं।

 

गौरतलब है कि धरना स्थल पर शौचालय और पानी तक की व्यवस्था न होने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सरकार और प्रशासन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 दिन का समय है। अगर धरना स्थल शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो उनके खुले दफ्तर भी बंद करा दिए जाएंगे। फिर वहीं पर धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान टिकैत ने यूपी सरकार को सुधरने तक की चेतावनी दे डाली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static