UP में बेखौफ बदमाश! भदोही में सरेराह सर्राफा व्यापारी से लाखों लूटे, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 07:11 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चैरी क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बले पर सर्राफा व्यापारी से आभूषणों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये।       

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चैरी इलाके के समालकोट निवासी अजय कुमार सेठ शनिवार सुबह करीब आठ लाख रूपये कीमत के आभूषणों से भरा थैला लेकर बाइक से अपने दुकान पल्हैंया जा रहे थे कि मानिकपुर-उगापुरमार्ग के भकोड़ा गांव के निकट बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और हथियार दिखा कर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गये।       

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर मुख्य मार्गो की नाकेबंदी करके लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिस रास्ते से बदमाश भागे हैं, उन रास्तों पर पड़ने वाले सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static