अयोध्या फैसले के बाद 4 गुना महंगी हुई जमीन, 20% रजिस्ट्री में वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 05:22 PM (IST)

 

लखनऊः अयोध्या मामले पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर अब जमीनों के दामों पर भी दिखाने लगा है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के ग्रामीण इलाकों की जमीन की कीमते 4 गुना तक बढ़ गई हैं।

इसकी पुष्टि करते हुए अयोध्या सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार एसबी सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 12 नवंबर से जमीनों की खरीद में तेजी आई है। यही नहीं, रजिस्ट्रियाें में भी 20 फीसदी इजाफा हुआ है। लोग पहले से ज्यादा कीमत चुकाकर जमीन खरीदने काे तैयार हैं।

सब रजिस्ट्रार के मुताबिक अयोध्या के सबसे नजदीक के 4 गांव मांझा बरेहटा, सहजनवा, सहजनवा उपरहा, माझा उपरहा हैं। ये सरयू नदी के किनारे बसे हैं। राज्य सरकार भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने के लिए माझा जमथरा गांव की भूमि खरीदने पर विचार कर रही है। इसके लिए 125 करोड़ रुपए भी परियोजना के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के पास आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static