जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भूमाफिया से साढ़े चार करोड़ की जमीन को कराया मुक्त

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 12:22 PM (IST)

औरैया: जिले में जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े चार करोड़ की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर  करा दिया है। तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया कि  दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहुद में गाटा संख्या-472 रकवा में अवैध तरीके से प्लाटिंग करके भूमफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बचा जा रहा था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया सरकारी जमीन भूमाफिया द्वारा कब्जा की गई थी इस पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी साथ ही सड़क निर्माण और बिजली के पोल भी लगाए गए थे इसकी शिकायत पर आज बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया जमीन करीब  साढ़े चार करोड़ की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से साफ आदेश है कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाय। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी, राजस्व की टीम भारी पुलिस फोर्स के मौके पर मौजूद रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static