BJP नेताओं पर लाठीचार्ज! थाने के अंदर कर रहे थे प्रदर्शन, लाइट बंद कर पुलिस ने जमकर पीटा; एक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:35 PM (IST)

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में एक पुलिस थाने के अंदर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा नेताओं के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने थाने में लाइट बंद कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को खूब पीटा है। इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानिए क्यों कर रहे प्रदर्शन 
यह पूरा मामला नोनहरा थाना क्षेत्र का है। यहां के गठिया गांव के दो पक्षों ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के पोल गाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। ओंकार राय अपने ट्यूबवेल पर बिजली लाइन लगाने के लिए पोल अरविंद राय के खेत से ले जाना चाहते थे,  लेकिन अरविंद राय ने इसका कड़ा विरोध किया। इसी मामले को लेकर अरविंद राय के हक में शेरपुर गांव निवासी भाजपा नेता राजेश राय बागी 20 समर्थकों के साथ नोनहरा थाने पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से बातचीत की मांग की। जब पुलिस ने बातचीत करने से मना कर दिया तो वो लोग थाने के बाहर बैठ गए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे। 

लाइट बंद कर किया लाठीचार्ज 
आरोप है कि पुलिस ने लाइट बंद कर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस मारपीट में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। एक की मौत हो गई। मृतक सीताराम के उपाध्याय थे। उनकी मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, भाजपा कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पूरा क्षेत्र छावनी बना हुआ है, भारी संख्या में पुलिस तैनात है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static