कानून-व्यवस्था का बैठा भट्टा, अब खेतों तक जा पहुंचा कट्टा- अखिलेश का योगी पर तंज
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 07:00 PM (IST)
लखनऊ: खजनी के बंगला पांडेय (ग्रामसभा केवटली) गांव में कंबाइन मशीन से धान की फसल काटने पर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान खेत में युवक अपने भाई को पिस्टल लेकर मारने के लिए दोड़ा। घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था का बैठा भट्टा गया अब खेतों तक कट्टा जा पहुंचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर दो बजे पंकज कसौधन कंबाइन मशीन से केवटली निवासी शिवशंकर यादव के खेत में धान की फसल काट रहे थे। इस दौरान केवटली गांव जगदीश पांडेय के पुत्र गुड्डू पांडेय और बबलू पांडेय उर्फ धर्मेंद्र पांडेय उन्हें गालियां देते हुए फसल काटने से मना करने लगे। इसमें एक पक्ष के दो भाइयों ने हाथ में पिस्टल लेकर दूसरे पक्ष को खेत में मारने की नीयत से दौड़ा लिया। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह से बबलू पांडेय को पकड़ लिया। खजनी पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- उन्नाव में भीषण सड़क हादसा; खड़े ट्रेलर में पीछे से घुसी स्कॉर्पियो, पिता और दो पुत्रों की मौत
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। इस हादसे पिता और दो पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में ले लिया।