चापड़ से वॉर, पेट फटा और आंतें बाहर आ गईं...बस इतनी सी बात पर लॉ स्‍टूडेंट पर जानलेवा हमला

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 03:10 PM (IST)

कानपुर न्यूज़: यूपी में कानून का दम भरने वाली सरकार और पुलिस को ये घटना देखनी चाहिए, उससे पहले की हम आगे आपको कुछ बताएं। पहले जरा इस तस्वीर को देख लीजिए... अस्पताल का बेड नजर आ रहा है, और उसी बेड पर लेटा हुआ है एक लड़का जो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.. उसे नहीं पता की आगे वो जिंदा रहे भी या नहीं, वहीं दूसरी तरफ उसकी मां बेटे के गम में बदहवास है, बिलख- बिलख कर रो रही है, अगर आपने यहां तक देख लिया है तो चलिए अब जरा माजरा भी समझ लेते हैं।

दरअसल, यूपी के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एक LLB छात्र अभिजीत सिंह चंदेल पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में अभिजीत का सिर फट गया, पेट फटने से आंतें बाहर आ गईं और उसके हाथ की अंगुलियां भी काट दी गईं,इसके बाद आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

वहीं पुलिस जांच में ये सामने आया है कि हमलावरों में से एक, प्रिंस राज श्रीवास्तव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो खुद को वकील बताता है, उसके खिलाफ काकादेव थाने में रंगदारी और जमीन कब्जाने का मुकदमा भी दर्ज है, इस मामले में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है, एक की तलाश जारी है, वहीं दवा की दुकान को सील कर दिया गया है।

दवा के पैसे को लेकर विवाद
बता दें कि कानपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का LLB स्टूडेंट अभिजीत शनिवार रात करीब 9 बजे दवा खरीदने के लिए घर के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गया था, वहां दवा के पैसे को लेकर उसका मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह से झगड़ा हो गया, आरोप है कि इसी दौरान दुकान पर बैठे अमर सिंह के भाई विजय सिंह, उसके दोस्त प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने अभिजीत के साथ मारपीट कर दी, इसके बाद उन्होंने चापड़ निकालकर अभिजीत पर हमला कर दिया, एक के बाद एक उसके सिर पर कई वार किए जिससे अभिजीत का सिर फट गया और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं
हमलावरों ने जमीन पर गिरे अभिजीत के पेट पर भी चापड़ से वार किए, जिससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं, इतना ही नहीं, जब अभिजीत जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसके एक हाथ की दो उंगलियां काट दीं, इतने में अभिजीत की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, लाठी-डंडों के साथ भीड़ देखकर चारों आरोपी भाग निकले, लोग अभिजीत को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 14 टांके लगाए और 2 घंटे तक पेट की सर्जरी की, अभिजीत की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static