हापुड़ घटना को लेकर बढ़ा वकीलों का आक्रोश, रामपुर अधिवक्ताओं ने हापुड़ SP का जलाया पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 11:27 PM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): हापुड़ में हुई अधिवक्ताओं के साथ पुलिस की दरिंदगी को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इस घटना पर बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने 3 दिन की अधिवक्ताओं की हड़ताल का ऐलान किया है। जिसको लेकर आज रामपुर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम लाल ने अपने तमाम अधिवक्ताओं को साथ लेकर हापुड़ पुलिस का और एसपी का विरोध प्रदर्शन किया उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही साथ हापुड़ एसपी का पुतला भी जलाया। हालांकि पुलिस ने पुतला छीनने की काफी कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी अधिवक्ता नहीं माने और उन्होंने हापुड़ एसपी का पुतला फूंक डाला। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो उनका वहां से स्थानांतरण किया जाए और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए जिससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा हो सके। बहरहाल इस दौरान अधिवक्ता काफी गुस्से में थे और काफी आक्रोश में नज़र आये।
PunjabKesari
इस विषय पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामलाल ने बताया, पुतला तो एसपी हापुड़ का तो फूंकना ही था। एसपी हापुड़ द्वारा जो बड़बड़तापुर निहत्ते अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया है और उन्हें गंभीर चोटे पहुंचाई गई और उन्हें सुचारू रूप से अस्पताल में भर्ती नहीं होने दिया है और अगर भर्ती हो गए तो उन्हें इलाज से रोका गया है। इतनी बड़ी अराजकता का माहौल पुलिस पैदा करेगी इसको अधिवक्ता सहन नहीं करेंगे। अधिवक्ता इसके लिए अपनी लड़ाई निरंतर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन से मांग करेंगे की जल्दी से जल्दी इनका निलंबन किया जाए और वहां से  स्थानांतरण किए जाएं और वकीलों के लिए एडवोकेट एक्ट यूपी में लागू की जाए।
PunjabKesari
इसके तहत वकीलों की सुरक्षा और वकीलों को अधिकारी के रूप में माना जाए और समय-समय पर जहां भी आवश्यकता हो वहां पुलिस को सख्त निर्देश दिए जाएं कि ऐसा कभी भी कार्य नहीं किया जाए, जिससे आम जनता को कठिनाई न हो और अधिवक्ता को कठिनाई न हो हर व्यक्ति को अपना अधिकार है कि वह धरना प्रदर्शन करें अपनी मांग करें उसको कोई रोक नहीं सकता। लेकिन पुलिस ने नाजायज रूप से लाठी चार्ज करके यह साबित कर दिया कि पुलिस एक निरंकुश है। पुलिस का किसी पर अंकुश नहीं है। पुलिस ने यह साबित कर दिया कि हम अराजकता का माहौल पैदा करेंगे और समाज में ना बुद्धिजीवी वर्ग देखेंगे ना अधिवक्ता देखेंगे और ना ही हम यह देखेंगे कि हम क्या करने जा रहे हैं और ना ही अपने वर्दी का सम्मान करेंगे ना काले कोट का सम्मान करेंगे।
PunjabKesari
इन सब बातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा की कार्य से 3 दिन विरत रहा जाएगा और आज पुलिस का पुतला फूंका जाएगा। तो हमने इसी को मद्दे नजर रखते हुए हापुड़ पुलिस एसपी का पुतला फूंका है जो हमारा कार्य सक्सेसफुल हुआ है और हमने इसको भली-भांति पूर्ण किया है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static