Sultanpur News: बाइक चोर की पैरवी करने पहुंचे सुहेलदेव पार्टी के नेता! कोर्ट परिसर में हो गई पिटाई

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 10:49 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सुलतानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा को दीवानी न्यायालय परिसर में भीड़ ने पीट दिया। यह घटना तब हुई जब वह अपने रिश्तेदार की पैरवी करने के लिए वहां पहुंचे थे। जिन्हें बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बातचीत के बहाने बुलाया और कर दी पिटाई
बता दें कि घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के दीवानी न्यायालय परिसर की है। अखिलेश शर्मा को उनके दूर के रिश्तेदार ने फोन करके बताया कि वह किसी मुसीबत में फंसे हैं और मदद की जरूरत है। अपने रिश्तेदार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अखिलेश शर्मा तत्काल दीवानी परिसर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनके रिश्तेदार को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अखिलेश शर्मा ने जैसे ही आरोपों के बारे में जानकारी ली, उन्होंने खुद को मामले से अलग कर लिया और किसी भी प्रकार से आरोपी का समर्थन करने से मना कर दिया। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि वह बाइक चोर का पक्ष ले रहे हैं। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें बातचीत के बहाने बुलाया और अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज किया
पिटाई से घायल होने के बाद अखिलेश शर्मा ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही उन्हें मामले की सच्चाई का पता चला, उन्होंने आरोपी से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी भी अपराधी का समर्थन नहीं करती है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और अखिलेश शर्मा को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static