चोरी के शक में तालिबानी सजा! नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, रहम की भीख मांगता रहा किशोर, Video वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:19 PM (IST)
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर चोरी के शक में दबंगों ने एक किशोर को तालिबानी सजा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि दबंगों ने पहले किशोर को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा। उसके बाद भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो किशोर के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी। इस दौरान नाबालिग रहम की भीख भीख मांगता रहा, लेकिन उसे बचाने की किसी ने हिम्मत नहीं की जब भीड़ मूक दर्शक बनकर तमाशबीन बनी रही है। उसके बाद आरोपियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए पूरा मामला क्या है?
दरअसल, मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव में एक नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाकर लाठी-डंडों से पीटा, कई बार पत्थर पर पटका और उसकी प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी। इसके बाद उसे खंभे से बांधकर फिर पीटा गया।
पिता ने दो बोरा धान बेचकर बेटे को छुड़ाया
घटना के बाद किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उसे 24 घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया। किशोर के पिता ने दो बोरा धान बेचकर बेटे को थाने से छुड़ाया। इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह घटना 1 जनवरी की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है।
जान बचाने के लिए किशोर ने कबूला जुर्म
पीड़ित किशोर ने बताया कि उसे ग्राम प्रधान के पास ले जाया गया, जहां तीन-चार लोग कुर्सियों पर बैठे थे. उनके सामने ही उसकी पिटाई की गई. उसे पत्थर पर पटककर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी गई. जान बचाने के लिए उसने उनके कहे अनुसार चोरी के आरोप कबूल कर लिए.
पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा
एसपी नक्सल ओपी सिंह ने कहा कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि मौके पर मौजूद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।