सद्दाम बना शिवशंकर: प्रेमिका से शादी करने के छोड़ दिया इस्लाम, इस तरह किया गया शुद्धिकरण

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:39 PM (IST)

बस्ती: अपने प्यार के खातिर मुस्लिम युवक सद्दाम ने सनातन धर्म अपना लिया अपना नाम बदल कर सद्दाम से शिव शंकर बन गया,अपनी प्रेमिका अनु सोनी से मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली। वहीं जब इस बात की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो उन्होंने सद्दाम से शिव शंकर बने युवक का स्वागत किया, गंगा जल से नहला कर शुद्धिकरण कर कर सनातन धर्म में शामिल कराया।
PunjabKesari
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार में प्यार की खातिर मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म अपना लिया, सद्दाम बीते 10 सालों से अनु सोनी नाम की लड़की से प्यार करता था, दोनों साथ जीने मारने की कसमें खाई, लेकिन प्रेमी सद्दाम के घर वाले इस रिश्ते से राजी नहीं थे तो सद्दाम ने अपने प्यार को पाने के लिए इस्लाम धर्म को छोड़ कर सनातन धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदल कर शिवशंकर रख लिया, दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली, दोनों ने साथ फेरे लेकर एक दूजे के हो गए।
PunjabKesari
शिवशंकर बनने पर हिन्दू संगठनों ने स्वागत किया
सद्दाम के शिवशंकर बनने पर हिन्दू संगठनों ने स्वागत किया, सद्दाम उर्फ शिव शंकर और उस की पत्नी अनु सोनी को कुआनो नदी के अमहट घाट पर बुला कर फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। सद्दाम उर्फ शिव शंकर को गंगा जल से नहला कर पूजा पाठ कर शुद्धिकरण कर सनातन धर्म में शामिल किया गया। अमहट घाट पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए। सद्दाम से शिव शंकर बने और उस की पत्नी अनु सोनी का फूल माला पहना कर सनातन धर्म में स्वागत किया गया।
PunjabKesari
ये रही सद्दाम की लव स्टोरी 
आप को बता दें सद्दाम और अनु की मुलाक़ात 10 साल पहले हुई थी। वे पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा। अनु सोनी व सद्दाम दोनों एक साथ रहने जीने मारने की कसमे खाई, प्रेमिका अनु ने सद्दाम से शादी करने के लिए कहा और यह बात जब सद्दाम के घर वालों को पता चली तो शादी का विरोध करने लगे, फिर भी जब सद्दाम अपनी प्रेमिका अनु से शादी करने के लिए पीछे नहीं हटा तो घर वालों ने उसे बेदखल कर दिया। उस के बाद सद्दाम ने अपना प्यार पाने के लिए सनातन धर्म अपना लिया और अपनी प्रेमिका अनु सोनी के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।
PunjabKesari
वहीं प्रेमिका अनु सोनी का कहना है कि सद्दाम के घर वालों के विरोध के बाद भी सद्दाम ने हमेशा हमारा साथ दिया। हर मोड़ पर सुख दुख में हमारा साथ दिया, इस के घर वालों ने काफी विरोध किया, सद्दाम को मारे पीटे घर से भगाने की भी कोशिश की लेकिन सद्दाम ने हमें धोखा नहीं दिया, हमारा साथ दिया, सालों ने यह मेरे साथ मंदिर में जाता था, उस ने मेरे प्यार के लिए सनातन धर्म अपना लिया और मुझसे शादी कर ली, इनको घर से निकाल दिया गया है लेकिन आज भी यह हमारे साथ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static