मस्जिद में घुसा तेंदुआ...4 नमाजियों को नोचकर किया घायल, लोगों ने दबोच कर मार डाला

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 01:59 PM (IST)

महाराजगंज ( मार्तण्ड गुप्ता ): महाराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज मझौली स्थित एक मस्जिद के छत के रास्ते तेंदुआ घुस जाता है। जिसके बाद मस्जिद में धार्मिक किताबें पढ़ रहे लोगों पर हमला बोल दिया। तेंदुए के हमले से मस्जिद के अंदर हड़कंप मच गया। इसके साथ ही लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए तेंदुए को दबोच लिया और उसके उपर चढ़ गए। इस घटना में तेंदुए की मौत हो गई। 
PunjabKesari
वहीं, इस पूरे के घटनाक्रम में चार लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।  ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले ली है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक आज सुबह लक्ष्मीपुर के मझौली स्थित मस्जिद में लोग रोज की तरह सुबह पहुंचकर धार्मिक किताब पढ़ रहे थे इसमें बड़े बुजुर्ग भी शामिल थे इसी बीच अचानक छत के रास्ते जंगल से निकलकर तेंदुआ मस्जिद में घुस जाता है और धार्मिक किताब पढ़ रहे लोगों पर हमला बोल देता है। तेंदुए के हमले से एक बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं इस दौरान मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को पकड़ लेते हैं और हमलावर तेंदुए को लोगों ने जाल में बांध देते हैं इस दौरान संघर्ष में तेंदुए की मौत हो जाती है । 

डीएफओ ने बताया कि वन विभाग जब मौके पर पहुँची तब उन्हें तेंदुए का शव मिला इसको लेकर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत कार्यवाई भी की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static