एकतरफा प्यार में खूनी खेल! घर में घुसकर विवाहिता को मारी गोली, फिर कोतवाली में किया सरेंडर

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 03:01 PM (IST)

कौशाम्बी ( कुलदीप द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक तरफ प्यार में पागल युवक ने अपने ही मौसेरे बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नानभैया बाइक से सीधा कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तीन साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिम घटना जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनो गांव की है। यहां विवाहिता दीपिका तिवारी (22) की उसके मौसेरे भाई ने अवैध असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी। गांव निवासी राममोहन पांडेय की बेटी दीपिका की शादी करीब तीन वर्ष पहले लखनऊ के शिवम तिवारी से हुई थी। दीपिका डेढ़ साल के बेटे मृदुल की मां थी। कुछ दिनों पहले दीपिका अपने मायके आई थी। 18 नवंबर को वह अपने ससुरालवालों के साथ चित्रकूट के हनुमान मंदिर में दर्शन करने गई थीं, इसके बाद ससुराल के लोग उसे मायके छोड़कर लौट गए।

घर में थी पूजा और भंडारे का आयोजन
मायके आने के बाद घर में रामायण और भंडारे का कार्यक्रम भी हुआ। इसी दौरान पिता राममोहन मंगलवार को सराय अकिल के नदौली गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने चले गए थे।

बच्चे को घुमाने के बहाने घर आया आरोपी
गुरुवार सुबह दीपिका की मां सुषमा देवी घर से बाहर बर्तन धो रही थीं। इसी समय ओसा गांव का रहने वाला मौसेरे भाई का बेटा नानभैया बाइक से घर पहुंचा। उसने बच्चे को लेकर गांव की तरफ घुमाने की बात कही और कुछ देर बाद बच्चे को वापस छोड़कर घर में भीतर चला गया। आरोप है कि तभी उसने अवैध असलहे को दीपिका की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिसमें दीपिका की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद वह भागकर मंझनपुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

घर में चीख-पुकार, गांव में सनसनी
जब मां सुषमा अंदर पहुंचीं तो बेटी को खून से लथपथ पड़ा देखकर चीखने लगीं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। जांच में जुटी पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का मुआयना किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static