उधार दिए रुपये मांगने पर ईंटों से कुचलकर हत्या, दो भाइयों समेत तीन को उम्रकैद
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 09:34 PM (IST)

बरेलीः उधार की रकम वापस मांगने पर युवक के सिर पर ईंटों से वार कर हत्या करने वाले तीन आरोपी समेत दो सगे भाई वीरपाल उर्फ कल्लू व जगतराम को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट- 2 कृष्ण चन्द्र सिंह ने आजीवन कारावास व प्रत्येक का 30-30 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।
एडीजीसी क्राइम सुरेश बाबू साहू ने बताया कि अलीगंज के ग्राम धनेती खरगपुर निवासी ओमप्रकाश की पत्नी अनीता देवी ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया था कि करीब दो वर्ष पूर्व कल्लू व जगतराम ने पति से 50 हजार रुपये छह माह में देने की बात कहकर उधार लिए थे। जब निर्धारित समय में रुपये नहीं लौटाए तो पति ने तगादा किया। 9 मार्च 2020 को दोपहर 2 बजे घर पर कल्लू, जगतराम व रवि आए और पति को रुपये वापस करने का बहाना बनाकर साथ ले गये। यह तीनों लोग पति को सड़क पर लेकर पहुंचे। तीनों ने पति को जान से मारने की नियत से वहां पर रखी ईंटों से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार किये।
इसी दौरान शहर से वापस आ रहे शंकरलाल, रनवीर व राजेन्द्र आदि ग्रामीणों ने घटना देखी तो उन्होंने कल्लू, जगतराम व रवि को ललकारा और शोर मचाया। तीनों आरोपी धमकी देते हुए भाग गये। गंभीर हालत में महिला ने पति को इलाज के लिए मझगवां अस्पताल ले गई। वहां से ओमप्रकाश को बरेली रेफर किया। अस्पताल पहुंचते ही पति ने दम तोड़ दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय