घने कोहरे की चपेट में राजधानी लखनऊ, कुछ इलाकों में हल्की भारी बारिश की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 01:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजधानी के आस- पास के इलाकों समेत कई जिलों में कोहरे से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो हो रही है।  राजधानी की व्यस्ततम सड़क शहीद पथ पर कम विजिबिलिटी के कारण दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। इसके बाद वाहन चालकों को गोमती नगर सर्विस लेन का सहारा लेना पड़ा। वहीं कुछ फसलों को शीतलहर से नुकसान होने की भी संभावना है। मौसम विभाग को आशंका है कि अगले एक सप्ताह तक घने कोहरे आसमान में छाए रहेंगे। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई वहीं न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।
 
PunjabKesari


मौसम के मुताबिक, पांच जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान बादलों की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। औरैया में कई जगह बरसात हो सकती है। वहीं बुलंदशहर, भीमनगर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, कानपुर देहात, लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ,  मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ में लगभग सभी स्थानों पर बारिश के आसार हैं, जबकि बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, गाजियाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा,बाराबंकी, उन्नाव, बहराइच व आसपास बारिश के आसार हैं। 6 से 9 जनवरी तक कहीं कुछ स्थानों पर तो कहीं पूरे इलाके में बारिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static