गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.7 रही तीव्रता
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: गाजियाबाद में बुधवार सुबह कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। भूकंप तड़के चार बजकर पांच मिनट पर आया और यह धरती की सतह के पांच किलोमीटर की गहराई पर था। अप्रैल से लेकर अब तक दिल्ली और एनसीआर में कम तीव्रता वाले 15 से अधिक भूकंप आ चुके हैं।