नेता प्रतिपक्ष सीएम योगी के बीच तीखी नोकझोंक के साथ विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाई हुई समाप्त

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दोनों सदनों में कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में13 अगस्त 1980 हुए दंगों की जांच रिपोर्ट को विलंब के कारणों सहित जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 34 के अधीन सदन के पटल पर रखा। सीएम ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष का सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराई गई है। नकल माफियाओं पर सरकार ने नकेल कसा है। भारी हंगामें के बाद आज दूसरे दिन की कार्रवाई समाप्त हुई। 


केशव बोले- रिपोर्ट से पता चलेगा कि दंगा कौन करता है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 1980 के मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पर कहा, "यह रिपोर्ट छिपाई गई और इसे पेश किए जाने की जरूरत है। इससे नागरिकों को मुरादाबाद दंगों की सच्चाई जानने में मदद मिलेगी। हर किसी को इस रिपोर्ट का स्वागत करना चाहिए, क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि दंगा कौन करता है, कौन इसका समर्थन करता है और कौन इसके खिलाफ लड़ता है।"
 

 

प्रदेश में बिना देरी किए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 दिनों में  हाई स्कूल परिणाम जारी किया। शिक्षक भर्ती के सवाल जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में कोई मामला कोर्ट में लंबित नहीं। उन्होंने कहा कि भर्ती के बाद कुछ लोग ने मामले को न्यायालय में लेकर गए है।  योगी ने कहा कि प्रदेश में भर्ती पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ की गई है। 
 

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से कई सवाल पूछे ये सवाल:- 
 - 2017 से 2022 में 15 साल के एज ग्रुप में कितने बच्चो की संख्या बढ़ गई है। उन बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए और उन्हें नौकरी रोजगार दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार बताए कि इनकी संख्या क्या है?"

- अखिलेश ने कहा कि नौकरी के लिए सरकार की क्या योजना है विधानसभा को बताए‍? 

-  प्रदेश में कितने रोजगार मिले बाइएये।

- नई शिक्षा में क्या बदलाव हुए।

CM योगी विधानसभा में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सवाल पर... नेता प्रतिपक्ष को दिया ये जवाब

सीएम ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय सदस्य अगर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन करके आये होते तो सवाल न पूछते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। इसमे सामान्य पाठ्यक्रम के साथ साथ विभिन्न रोजगार परक पाठ्यक्रम भी लागू किये गये है। राज्य सरकार इसे आगे बढ़ा रही है। इसमे पैरामेडिकल, ड्रोन टेक्नॉलोजी,डाटा एनालिसिस  का,थ्री डी पेंटिंग जैसे तीन महीने छ महीने के पाठ्यक्रम भी जोड़े गये है। 

सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का कहना की कोई भर्ती नही हुई। ये आपकी पीड़ा है। पिछले छ वर्ष मे नकलविहीन परीक्षा हो रही है। नकल माफिया पर लगाम कसी गयी। पहली बार माध्यमिक परीक्षा हाइस्कूल इंटर की,मात्र 15 दिन मे सम्पन्न हुई। 14 दिन मे परिणाम आये,मात्र 29 दिन मे प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सीएम ने कहा कि हमने बेसिक और माध्यमिक मे एक लाख 64 हजार भर्ती पिछले पांच वर्षो में हुई है। साथ ही उच्च शिक्षा,प्राविधिक या व्यावसायिक और संस्कृत शिक्षा के लिए भी भर्ती हुए, साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए हम एक भरती आयोग गठन करने के लिए ये बिल लेकर आये हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static