मेरठ में मर्डर का लाइव वीडियो वायरल — आदिल को गोली मार शव पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:33 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां के लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक युवक आदिल उर्फ रिहान (उम्र 25 साल) की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि हत्यारों ने इस मर्डर का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी युवक को जमीन पर गिराने के बाद उस पर कई गोलियां दागते हैं। इस खौफनाक वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
अब तक क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि घटना बुधवार सुबह की है, जब गांव नरहाडा (मेरठ) के जंगल में एक ट्यूबवेल के पास आदिल का शव मिला। पहले शव की पहचान नहीं हो पाई क्योंकि उसके पास कोई आईडी नहीं थी, लेकिन दोपहर तक परिवार ने शव की पहचान आदिल के रूप में कर ली। आदिल लिसाड़ी गेट क्षेत्र की राधना वाली गली का रहने वाला था और कपड़े बेचने का काम करता था।
कैसे हुई हत्या?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर आदिल को उसके दो दोस्त हमजा और जुल कमर घर से बुलाकर ले गए थे। आशंका है कि वे दोनों ही उसे जंगल ले गए और पहले बेहोश करने के बाद उसकी अपनी ही पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। शव पर तीन गोलियों के निशान मिले हैं।
वायरल वीडियो से सनसनी
हत्यारों ने वारदात का वीडियो खुद बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आदिल जमीन पर पड़ा है और आरोपी उसके ऊपर खड़े होकर उसे गोली मारता है। हत्या के बाद भी शव पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे साफ है कि आरोपियों को कानून का कोई डर नहीं था।
पुलिस की कार्रवाई क्या है?
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। मृतक को घर से बुलाने वाले दोस्तों की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो की मदद से पुलिस आरोपियों और हथियारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। हालांकि, 48 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
दूसरी हत्या भी आई सामने
इसी बीच मेरठ के ही हस्तिनापुर रोड पर एक और युवक की हत्या की खबर आई है। मृतक का नाम विजय सिंह है, जिसका शव एक बाग में चारपाई पर पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। जानकारी के मुताबिक, विजय सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड था और वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था।