लॉकडाउन बना रोड़ा तो राज्यों की सरहदों पर ही जोड़े ने कर लिया निकाह, कहा- कबूल है कबूल है कबूल है

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:31 PM (IST)

बिजनौरः कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। लिहाजा देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है।  ऐसे में सब कुछ बंद के कारण जब दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे के राज्य में जाने की अनुमति नहीं मिली  तो उन्होंने इसका एक सरल रास्ता ढूंढ निकाला और अपने-अपने राज्यों की बॉर्डर पर ही निकाह कर एक-दूसरे को कबूल किया।

दरअसल उत्तराखंड के टिहरी में कोठी कॉलोनी के मोहम्मद फैसल का निकाह UP बिजनौर के नगीना की आयशा से होना तय हुआ था। बारात बुधवार को आनी थी, मगर लॉकडाउन के कारण दूल्हा पक्ष को UP में आने की इजाजत नहीं मिल सकी। वहीं दोनों पक्ष तय की गयी तारीख पर ही निकाह करना चाहते थे। इसलिए प्रशासन से इजाजत लेकर दोनों राज्यों की सीमा पर निकाह पढ़ाया गया। इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस भी मौजूद रही। सकुशल निकाह संपन्न हो गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static