लोहिया वहिनी ने बेरोजगारी को लेकर CM योगी का फूंका पुतला, दर्जन भर कार्यकर्ता हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 05:46 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी ग्रामीण के कार्यकर्ताओ ने नवाबगंज चौराहे के पास प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई । पुलिस छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई। रोड जाम करने से नवाबगंज चौराहे से आने जाने वाले मार्ग बाधित हो गये और भीषण जाम लग गया।

बता दें बेरोगारी को लेकर इस सयम युवा काफी नाराज है। इस दौरान सपाईयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सपाईयों को समझाने का प्रयास लेकिन इसी दौरान सपाईयों व पुलिस के बीच धक्का मुक्की होने लगी। पुलिस के साथ हो रही धक्का-मुक्की की जानकारी होते ही मौके पर अन्य दो थाने की फोर्स भी पहुंच गई और आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में थाने ले आई तब जाकर कहीं प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शांत हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static