Loksabha Election 2019: डालिए, एक नजर गाजियाबाद लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 01:44 PM (IST)

गाजियाबादः लोकसभा चुनावों का आगाज होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में पहले चरण में मतदान संपन्न होंगे। आइए चुनाव से पहले हम आपको गाजियाबाद सीट से जुड़े कुछ पहलुओं से रुबरु करवाते हैं।

गाजियाबाद सीट पर डालिए एक नजर:-

PunjabKesari

यहां विधानसभा की हैं 5 सीटें
PunjabKesari
इस लोकसभा में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मुरादनगर और धौलाना शामिल है। 

परिसीमन से पहले हापुड़ का हिस्सा था गाजियाबाद
PunjabKesari

गाजियाबाद के इतिहास की बात करे तो साल 2008 से पहले यह लोकसभा क्षेत्र हा‍पुड़ का हिस्सा था। 1957 और 1962 में कांग्रेस नेता यहां से जीतकर दिल्ली गए, लेकिन साल 1967 में निर्दलीय प्रत्याशी और आर्यसमाजी नेता प्रकाशवीर शास्त्री कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जीते। वहीं साल 1971 में बीपी मौर्य ने यहां से जीत हासिल की, यह सीट कांग्रेस के हिस्से पाई। इमरजेंसी के बाद साल 1977 में हुए चुनाव में मौर्य भारतीय लोकदल के प्रत्याशी महमूद अली खान से हार गए। साल 1980 में इंदिरा गांधी ने देश की राजनीति में वापसी की, लेकिन गाजियाबाद लोगों ने जनता पार्टी के उम्मीदवार अनवर को जिताया।

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी के नेतृत्व में जब पहली बार साल 1984 का चुनाव लड़ा गया तो लोगों ने कांग्रेस के केदारनाथ सिंह को लोकसभा पहुंचाया। वहीं इस दौरान बोफोर्स का मुद्दा उठा, जिसके बाद जनता दल के केसी त्यागी कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर लोकसभा पहुंचे। लगातार 4 बार डॉ. रमेश चंद तोमर बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर जीते। साल 2004 में कांग्रेस के ही विधायक सुरेंद्र गोयल ने उन्हें हराया।

यहां पहली बार 2009 में हुआ लोकसभा का चुनाव
साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद यहां पहली बार लोकसभा का चुनाव 2009 में हुआ। साल 2009 की बात करें तो तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस सीट से विजयी रहे। जो कांग्रेस के सुरेंद्र प्रकाश गोयल को 90 हजार से अधिक वोटों से हराकर इस सीट से पहले सांसद बने। राजनाथ सिंह को 3,59,637 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुरेंद्र प्रकाश गोयल को 2, 68,956 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के पं. अमर को 1,80,285 वोट मिले।

2014 में हुए लोकसभा चुनाव पर डालें नजर
PunjabKesari
2014 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस सीट पर सेना से रिटायर होकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले जनरल विजय कुमार सिंह को 7,58,482 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के राज बब्बर को 1,91,222 वोट मिले थे, जबकि तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के मुकुल को 1,73,85 वोट मिले थे।

2019 में जानिए कितने वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग
PunjabKesari

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट पर कुल 27,15,871 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,13,963 है। जबकि महिला वोटरों की संख्या 12,1,705 है। वहीं ट्रांस जेंडर वोटरों की संख्या 203 है।

इस सीट पर रोमांचक होगा मुकाबला
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने वीके सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में यहां से सांसद हैं। वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सुरेश बंसल और कांग्रेस ने डॉली शर्मा को टिकट दिया है। ऐसे में इस सीट पर होने वाला मुकाबला रोमांचक होने वाला है।



 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static