Loksabha Election 2019: एक नजर फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 03:40 PM (IST)

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक फर्रुखाबाद लोकसभा सीट है। फर्रुखाबाद को पोटैटो सिटी यानी आलू के शहर के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुआ और कांग्रेस के मूलचंद दूबे ने इस चुनाव में जीत हासिल की। 1962 में भी मूलचंद ने इस सीट पर अपना परचम लहराया, लेकिन 1962 में ही हुए उपचुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के राममनोहर लोहिया ने जीत हासिल की।

PunjabKesari

गौरतलब है कि कांग्रेस ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 7 बार जीत हासिल की है। इसके अलावा बीजेपी 3, सपा  2 और जनता पार्टी 2 बार जबकि जनता दल और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को एक-एक बार जीत मिली। वहीं अगर बात पिछले तीन लोकसभा चुनावों की करें तो 2004 में समाजवादी पार्टी, 2009 में कांग्रेस और 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकेश राजपूत 20 साल बाद फर्रुखाबाद सीट पर कमल खिलाने में कामयाब रहे।

PunjabKesari

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें अलीगंज, कैमगंज, अमृतसर,भोजपुर और फर्रुखाबाद विधानसभा सीटें शामिल हैं।

PunjabKesari

जिसमें एटा जिले की अलीगंज और फर्रुखाबाद जिले की कैमगंज, अमृतसर, भोजपुर और फर्रुखाबाद विधानसभा सीटें शामिल हैं।

PunjabKesari

फर्रुखाबाद में कुल मतदाताओं की संख्या
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में फर्रुखाबाद में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 88 हजार 871 है। जिसमें  मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 17 हजार 257, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 536 और ट्रांस जेंडर के कुल 78 मतदाता शामिल हैं।

PunjabKesari

2014 में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया
अब एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी के मुकेश राजपूत ने जीत हासिल की थी और उन्हें 4 लाख 06 हजार 195 वोट मिले थे। वहीं सपा के रामेश्वर सिंह यादव 2 लाख 55 हजार 693 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बसपा के जयवीर सिंह को 1 लाख 14 हजार 521 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

2009 में कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने जीत हासिल की
साल 2009 की बात करें तो कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने 1 लाख 69 हजार 351 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। वहीं बसपा के नरेश चंद्र अग्रवाल 1 लाख 42 हजार 152 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि सपा के चंद्रा भूषण सिंह 1 लाख 27 हजार 347 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2004 के नतीजों पर
अगर बात साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव की करें तो सपा के चंद्रा भूषण सिंह ने 1 लाख 76 हजार 129 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस की खुर्शीद लुईस 1 लाख 73 हजार 384 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि बीजेपी के मुकेश राजपूत 1 लाख 36 हजार 120 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static