PM मोदी के समर्थन में उतरीं मायावती, कहा- डोनाल्ड ट्रम्प की चुनौती को आत्मनिर्भरता में तब्दील करे सरकार, राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं ....

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 03:10 PM (IST)

लखनऊ: आयात शुल्क पर अमेरिका द्वारा 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी को देश की अर्थव्यवस्था के लिये नयी चुनौती बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उम्मीद जाहिर की कि केन्द्र सरकार इस चुनौती को आत्मनिर्भरता में तब्दील करने में सफल होगी और राष्ट्र हित से कोई समझौता नहीं करेगी।

 मायावती ने एक्स पर लिखा ‘‘ मित्र' देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय आयात पर कल दिनांक 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की भी नई उभरी चुनौती को केन्द्र सरकार इसे अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी, तथा इसको लेकर देश को दिये गये इस आश्वासन पर कि 'किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं करेगी', इस पर सरकार खरी उतरकर दिखाएगी भी, ऐसी देश को आशा।

 उन्होने कहा ‘‘ भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला अधिकतर ग़रीबों और मेहनतकश लोगों का देश है, जिसे हर हाथ को काम देने वाली श्रम शक्ति के बल पर देश को आगे बढ़ाने की नीति बनाकर उस पर सही से अमल किया जाये तो देश निश्चय ही आत्मनिर्भरता के साथ-साथ 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' वाला सुखी व सम्पन्न देश बन सकता है।

उन्होंने कहा कि संविधान के मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश्य के हिसाब से जन व देशहित पूरी तरह से निहित है व यह सुरक्षित भी रह सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है और रूस से सैन्य उपकरण तथा तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static