लोकसभा चुनाव: मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया आरंभ, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 01:52 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां मतदान 11 अप्रैल को होगा।   

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है।

लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होंगे। पहले चरण में मुजफ्फरनगर के अलावा उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों .. कैराना, बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर में चुनाव होगा। मुजफ्फरनगर सीट से सपा-बसपा-राजद गठबंधन अजित सिंह को उम्मीदवार बनाएगा। सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। चुनाव परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी।    

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static