Firozabad: मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, पुलिस बोली- बच्चों के आने वाले हैं बोर्ड परीक्षा
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:35 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन लगातार ध्वनि प्रदूषण करने वाले लाउडस्पीकर्स पर कार्रवाई की... प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, और उस पर समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स उतारने के आरोप लगते रहे हैं.. ये आरोप मानवाधिकार संगठन सही ठहराते हुए बहुसंख्यक त्योहारों पर बजने वाले कानफोड़ू लाउडस्पीकर्स और डीजे की तरफ इशारा करते हैं, इस दौरान पुलिस प्रशासन फूल बरसाता हुआ दिखाई पड़ता है।
लेकिन इसी बीच अब पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने का दावा करते हुए फिरोजाबाद में धार्मिक स्थलों पर कथित तौर पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर्स पर कार्रवाई की है... पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के तहत कई जगहों से लाउडस्पीकर उतरवाए और कई स्थानों पर आवाज की तीव्रता को कम कराया... बताया जा रहा है कि कार्रवाई आने वाले बोर्ड परीक्षा को भी देखते हुए किया गया है... वहीं फिरोजाबाद पुलिस को स्थानीय लोग दबी जुबान में एकतरफा कार्रवाई करार दे रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि इस अभियान के जरिये यह सुनिश्चित किया गया कि बिना इजाजत या मानक से अधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न हो. इसके अलावा पुलिस ने जिले के अन्य संवेदनशील और चिन्हित स्थानों पर भी लाउडस्पीकर की साउंड लिमिट चेक की. जिन स्थानों पर आवाज तय मानक से अधिक पाई गई, वहां ध्वनि की तीव्रता को कम कराया गया।
दरअसल, फिरोजाबाद में शुक्रवार को एसपी सिटी की अगुवाई में ध्वनि प्रदूषण नियम–2000 के तहत अभियान चलाया गया. इस अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात, थाना दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस टीम शामिल रही. टीम ने सबसे पहले करबला मस्जिद और गली नंबर-5 स्थित करबला मस्जिद पर कार्रवाई की. दावा है कि यहां पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहे थे, इसलिए उन्हें हटवा दिया गया।

