पहले प्यार...फिर मंदिर में शादी, अब 20 लाख दहेज मांग रहा पति, बोला- पत्नी बनना है तो पैसे दो

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:56 PM (IST)

Meeurt News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक लालची प्रेमी की करतूत सामने आई है। दरअसल, प्रेमी ने युवती से पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया फिर बाद में कहने लगा कि 20 लाख दहेज दो तभी तूम्हें दुल्हन मानूंगा।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के बड़ौत कोतवाली नगर क्षेत्र का है। यहां पर एक महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका का कहना है कि इसी साल अप्रैल में उसका प्रेम विवाह गुफा वाले मंदिर, सरूरपुर कला में हुआ था। इसके बाद 25 अप्रैल को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी कराया गया।

ढेड़ साल दहेज आई याद
मंदिर में शादी के बाद पति-पत्नी दोनों एक साथ रह रहे थे, कुछ दिन बाद पति कमाने के लिए बाहर चला गया। लेकिन जब वह ढेड़ साल बाद घर वासप लौटा तो पत्नी को मायके से लाने से इंकार कर दिया।  इसके बजाय उस पर तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगा। महिला का दावा है कि पति ने स्पष्ट शब्दों में कहा-बीस लाख रुपये दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा। नहीं तो तलाक ले लो। जब महिला और उसकी मां ने पैसे देने से मना किया, तो पति, ससुर और जेठानी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

पत्नी ने थाने में दी तहरीर
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति अंकित, ससुर और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी मनोज कुमार चाहल के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static