भक्त और भगवान के प्रेम की गजब कहानी, लड्डू गोपाल से इतना प्यार कि स्कूल में कर दिया दाखिला

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 06:35 PM (IST)

हमीरपुर ( रविंद्र सिंह ): 2 वर्ष के लड्डू गोपाल उर्फ (लड्डू भईया) अब लखनऊ के प्राइवेट स्कूल में जाने लगे हैं, जिसके लिए उनकी मां गुड़िया को प्रतिमाह दो हजार रुपये की फीस भी अदा करेगी, इतना ही नहीं उन्होंने लड्डू गोपाल के लिए एक केयर टेकर भी लगाई है, जो लड्डू गोपाल की देखरेख करेगी, महिला की यह कहानी जब गांव के लोगों ने सुनीं तो हर कोई दंग रह गया। 
PunjabKesari
आपको बता दें कि हमीरपुर के थाना जलालपुर के भेड़ी गांव निवासी गुड़िया बीते दिनों अपने गांव आईं थीं और वह अपने साथ एक प्यारे से लड्डू गोपाल भी लिए थीं,  हर समय गोद में लड्डू गोपाल को देख गांव के लोगों से नहीं रहा गया तो उन्होंने गुड़िया से उन्हें रखने का कारण पूछ लिया, जिस पर गुड़िया ने बताया कि वह लड्डू गोपाल को अपना बेटा मानती हैं, और एक बेटे जैसी ही उसकी परवरिश भी करती हैं, उन्होंने बताया कि उनके लड्डू गोपाल अभी दो वर्ष के हैं और बच्चों के साथ रखने के उद्देश्य से उन्होंने लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला भी कराया है, इसके लिए उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह फीस जमा करनी होगी।
PunjabKesari
लड्डू गोपाल को स्कूल जाने के लिए ख़रीदा सामान
 इसके अलावा उन्होंने आरती उर्फ पूजा नाम की एक केयर टेकर भी लड्डू गोपाल की देखरेख और स्कूल लाने ले जाने के लिए रखी है, जो प्रतिदिन उन्हें रिक्शे में स्कूल ले जाएगी और स्कूल से वापस लाएगी। उन्होंने लड्डू गोपाल को स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग, टिपिन, कापी, किताबें, पानी की बोतल समेत अन्य सारा सामान भी खरीदा है, महिला की लड्डू गोपाल के प्रति यह दीवानगी जिसने भी सुनी वह दंग रह गया।
PunjabKesari
लड्डू गोपाल को ही माना अपना बेटा
 गुड़िया ने बताया कि वह लखनऊ के चिनहट में रहती हैं, उनकी एक भी संतान नहीं है इसलिए उन्होंने लड्डू गोपाल को ही अपना बेटा मान लिया है, और उन्होंने उनका नाम लड्डू भैया रखा है, जो अभी दो वर्ष के हैं, एक बच्चे की तरह वह उनकी देखरेख कर रही हैं, और पूरा ख्याल रख रही हैं, उन्होंने लड्डू भैया के नाम से एक चैनल भी बनाया है, जिसमें सारा दिन की गतिविधि को शेयर करती हैं।
PunjabKesari
गांव से वापस लौटने के बाद लड्डू गोपाल के चेहरे में दिखी थी मायूसी,
 गुड़िया ने बताया कि जब वह अपने गांव से वापस लौट गईं तो लड्डू गोपाल के चेहरे में मायूसी दिखी थी, उन्होंने बताया कि गांव में लड्डू गोपाल उनकी भतीजी यशस्वी उर्फ यशू के साथ सारा दिन रहते थे, और खेलते थे। भतीजी की कमी को पूरा करने के लिए वह रोजाना वीडियो कॉल भी कराती हैं, जिससे उसके चेहरे में मुस्कान छा जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static