प्रेम, प्रेग्नेंसी और खौफनाक साजिश! शादीशुदा प्रेमी और पत्नी ने मिलकर आंगनबाड़ी वर्कर की बेरहमी से हत्या की—सबूत CCTV और जेवरात बरामद

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:05 AM (IST)

Varanasi News: वाराणसी जिले के लक्ष्मणपुर, शारदा विहार कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोप लगाया है कि यह हत्या महिला के प्रेमी मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि चौहान ने मिलकर की।

प्रेम संबंध और विवाद का मामला
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला का मोहित यादव के साथ अवैध संबंध था। महिला मोहित पर संतान उत्पन्न करने का दबाव डालती थी और ऐसा न करने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी। मोहित की शादी अंजलि से हो चुकी थी और उन्होंने मिलकर महिला को हटाने का निर्णय लिया।

हत्या की साजिश और क्रूर वारदात
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यान ने बताया कि मोहित यादव पहले महिला के घर के पास किराए पर रहता था। महिला दूध के पैकेट बेचती थी और मोहित उससे दूध लेने आता था। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए। महिला की लगातार मांग और धमकियों के बाद मोहित ने अपनी पत्नी अंजलि को सारी बात बताई। इसके बाद दोनों ने महिला की हत्या की योजना बनाई। 11 दिसंबर की सुबह मोहित और अंजलि महिला के घर की ओर गए। अंजलि पहले वहां रुक गई, जबकि मोहित पीछे के रास्ते से घर में घुसा। उसने घर में पत्थर और स्टील के ड्रम से महिला के सिर, चेहरे और गर्दन पर वार करते हुए उसे बेरहमी से मार डाला। इसके बाद उसने महिला के जेवरात और कैश भी लूट लिए। खून से सने कपड़ों को अंजलि की साड़ी में छिपाकर ऑटो से होम स्टे वापस लौट आए।

भागने की फिराक और गिरफ्तारी
घटना के अगले दिन, 12 दिसंबर को मोहित और अंजलि रेलवे स्टेशन शिवपुर से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि हत्या के समय पहने कपड़े उन्होंने झाड़ी में फेंके थे। आरोपियों के कब्जे से मृतक महिला के जेवरात और 73,640 रुपये बरामद किए गए। एडीसीपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

परिवार और इलाके में मातम
इस घटना से मृतक महिला के परिवार में गहरा सदमा है और पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है। पुलिस अब मामले की और जांच कर रही है ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static