Viral Video: प्रेम प्रसंग में युवक को लाठी-डंडों से पिटा, प्रेमी की हालत गंभीर

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र के कठवारा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। हमले में युवक के सिर पर कई गंभीर वार किए गए, जिससे वह करीब 15 घंटे तक बेहोश रहा। हालत नाजुक होने पर घायल युवक को लखनऊ के आइकॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक और गांव की एक युवती के बीच प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात युवक प्रेमिका से मिलने कठवारा गांव पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई। आरोप है कि परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

सिर पर किए गए कई वार, 15 घंटे बेहोश रहा
हमले में युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, काफी देर तक युवक को कोई मदद नहीं मिली। हालत बिगड़ने पर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बख्शी का तालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस जांच में जुटी
उधर, प्रेमिका के परिवार की ओर से भी पुलिस को एक शिकायत दी गई है, जिसमें युवक पर गलत नीयत से घर आने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। थाना पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, वहीं प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हिंसा ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static