ज्ञानवापी मस्जिद मामले में लोअर कोर्ट का फैसला गलत, SC से हमें उम्मीद: ओवैसी

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 05:41 PM (IST)

वाराणसी: काशी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में को लेकर कोर्ट के आदेश पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लोअर कोर्ट का फैसला गलत है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट लोअर कोर्ट के आदेश पर रोक लगा देगा।  शिवलिंग के सवाल पर ओवैसी ने कहा जिसे आप जिसे शिवलिंग कह रहे हैं वो मस्जिद का फव्वारा है।  इसके पहले भी  AIMIM प्रमुख ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने के ऑर्डर  को 1991 के पूजा स्थल अधिनियम का खुला उल्लंघन बताया है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह अधिनियम भारत की धर्मनिरपेक्ष विशेषताओं की रक्षा करता है, जो कि संविधान की बुनियादी विशेषताओं में से एक है। असदुद्दीन कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोर्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। इस आदेश से कोर्ट 1980-1990 के दशक की रथ यात्रा के हुए खून-खराबे और मुस्लिम विरोधी हिंसा का रास्ता खोल रही है। बता दें कि आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई होनी थी  लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई नहीं हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static