लखनऊ: लॉकडाउन के बीच सिविल अस्पताल के डॉक्टर अब इन नंबरों पर देंगे चिकित्सीय सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 07:00 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी-भर्ती को बंद करने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए लखनऊ के सिविल अस्पताल ने अब टेली कंसल्टेशन की सुविधा शुरू की है। इसमें तीन चेस्ट फिजिशियन समेत बाल रोग विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने संग उनके नंबर जारी किए गए हैं। जारी नंबरों पर कॉल कर मरीज परामर्श ले सकते हैं। वहीं अस्पताल में दवा काउंटर भी खोले गए हैं ताकि मरीज दवा ले सकें।

बता दें कि टेली कंसल्टेशन के लिए नामित चिकित्सकों से मरीज या उनके तीमारदार सुबह 8 से 2 बजे तक कॉल करके परामर्श ले सकते हैं। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए दवा काउंटर भी 2 बजे तक खुलेंगे। जहां पर शुगर, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी के मरीज पुराने पर्चे पर दवा ले सकते हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि इस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन डॉक्टरों से लें परामर्श--
डॉ. मृदुला नंद मिश्रा बाल रोग विशेषज्ञ – 9532169788
डॉ. आशुतोष दुबे टीबी एंड चेस्ट – 9455519978
डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह टीबी एंड चेस्ट- 9415080444

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static