ध्वनि प्रदूषण के टॉप पांच शहरों में शामिल हैं लखनऊ, गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:29 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर पिछले तीन महीने में ध्वनी प्रदूषण की मिली शिकायतों में लखनऊ, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद टॉप पांच शाहरों में शामिल हैं। पुलिस की 112 सेवा के अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ध्वनी प्रदूषण के सिलसिले में अब तक 112 पर 2200 शिकायतें मिली। उन्होंने बताया कि मिली शिकायतों में 28 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों से हैं, जबकि 72 प्रतिशत शिकायतें शहरी इलाकों से मिली है।

उन्होंने बताया कि 112 मुख्यालय पर मिली शिकायतों में सबसे अधिक 294 शिकायतें लखनऊ से, उसके बाद दूसरे स्थान पर गाजियाबाद से 161, तीसरे स्थान पर गौतमबुद्धनगर से 145 ,कानपुर से 135 ,मेरठ से 130 और 100 शिकायत के साथ पांचवा स्थान प्रयागराज का है। अरुण ने बताया कि 75 जिलों में मोहबा जिले से एक भी शिकायत नहीं मिली जबकि सबसे कम एक शिकायत श्रावस्थी जिले से मिली है जबकि दो शिकायतें महराजगंज जिले से प्राप्त हुई हैं।

गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनी प्रदूषण करने वालों की पुलिस के 112 नम्बर पर शिकतायें दर्ज की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static