अब मांगकर नहीं कमाकर खाएंगे भिखारी, लखनऊ नगर निगम देगा शहर के भिखारियों को ‘रोजगार’

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 03:50 PM (IST)

लखनऊ: नगर निगम शहर के भिखारियों को रोजगार देने की योजना बना रहा है ताकि ये लोग भीख मांगने का काम छोड़कर अपनी मेहनत के बल पर रोजी-रोटी कमाएं और अपना एवं अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हों। नगर निगम के रिकार्ड के मुताबिक शहर में कुल 543 भिखारी हैं लेकिन गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह संख्या करीब 5 हजार है। लखनऊ नगर निगम शहर में भीख मांगने वाले इन्हीं लोगों को रोजगार देने की योजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम के सभी वार्डों में सर्वे किया जा रहा है।

PunjabKesariनगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार शहर में 543 भिखारी है जिन्हें नगर निगम रोजगार देने की योजना पर काम कर रहा है। हमारी यह योजना भीख मांगने वालों को मुख्‍यधारा में जोड़ने के मकसद से चलाई जा रही है। इन लोगों से नगर निगम के कुछ काम करवाने की योजना है जैसे घर-घर जाकर कचरा जमा करना, सफाई का काम, सड़कों पर बिजली की व्यवस्था का काम, सीवर नाले की सफाई का काम आदि। इन लोगों को उनकी योग्‍यता एवं क्षमता के मुताबिक काम दिया जाएगा।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि शहर में बहुत से भीख मांगने वाले वित्‍तीय मजबूरियों और आर्थिक तंगी की वजह से भीख मांगने पर मजबूर हुए हैं और इन्हें इनकी क्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा। ऐसे भिखारियों को पहले उनकी क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा बाद में उनको काम पर लगाया जाएगा। इस काम में समाज कल्याण विभाग की भी मदद ली जा रही है। त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे लोगों को उनकी कार्यक्षमता के अनुसार 8 से 9 हजार रूपए वेतन दिया जाएगा। भिखारियों को रोजगार देने के लिए वार्डों में सर्वेक्षण का काम हो रहा है और अगले माह से इस कार्ययोजना को अमल में लाने का काम शुरू हो जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static