अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश: 50 लाख का शोरूम और करोड़ों की प्रॉपर्टी, अब ATS की गिरफ्त में छांगुर बाबा और नसरीन

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:00 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है। इस मामले में यूपी एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) को जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है। कोर्ट ने दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस को सौंप दिया है, जिससे उनसे गहराई से पूछताछ की जा सके।

कई अहम सवालों की होगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस इन दोनों आरोपियों से कई बड़े सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी:

- इस धर्मांतरण रैकेट को चलाने के लिए पैसा कहां से आया?
- अब तक कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया?
- इस नेटवर्क में कौन-कौन से लोग और संगठन शामिल हैं?
- ये लोग किन-किन जिलों और राज्यों में सक्रिय थे?
- क्या इस काम में किसी विदेशी ताकत का हाथ था?
- आरोपियों की खाड़ी देशों (जैसे दुबई, सऊदी अरब आदि) में किससे मुलाकात हुई?
- क्या उन्हें विदेशों से कोई निर्देश मिल रहे थे?

भीख से अरबपति बनने तक की कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा की कहानी बेहद चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि वह पहले भीख मांग कर गुजारा करता था, लेकिन अब उसके पास कई करोड़ की संपत्ति है। एटीएस को शक है कि यह सारी दौलत धर्म परिवर्तन के बदले मिलने वाले विदेशी फंड से खड़ी की गई है।

50 लाख से ज्यादा का शोरूम
एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा के नाम पर बलरामपुर में एक महंगा शोरूम है, जो एक पार्लर के रूप में चलता था। इसकी कीमत 50 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। यह शोरूम कागजों में नवीन वोहरा के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन असली मालिक खुद छांगुर बाबा ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संपत्ति करोड़ों में आंकी जा सकती है।

बस स्टेशन के पास करोड़ों का कपड़ों का शोरूम
जांच में एक और बड़ी संपत्ति सामने आई है। बस स्टेशन के पास छांगुर बाबा का एक बड़ा कपड़ों का शोरूम भी है, जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए आंकी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई, यह किसी को नहीं पता। शक जताया जा रहा है कि इस शोरूम में भी विदेशी फंड या हवाला के पैसे लगाए गए हैं।

ATS की जांच जारी
यूपी एटीएस इस पूरे रैकेट की परतें खोलने में जुटी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह भी संभावना है कि और लोग इसमें शामिल हों और पूरे देश में इस तरह के और नेटवर्क सक्रिय हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static